सोमवार, 1 जून 2020

शासकीय योजनाओं का लाभ पाने के लिये क्षेत्रीय कार्यालयों पर 5 जून तक जमा कराएं दस्तावेज

ग्वालियर। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज 5 जून 2020 तक उनके संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों पर जमा कराए जा रहे हैं।
अपर आयुक्त जनकल्याण श्री राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे इसके लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री हाथ ठेला साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना, मुख्यमंत्री शहरी पथ पर विक्रय करने वाले कल्याण योजना, मुख्यमंत्री केश शिल्पी कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री मानव श्रम रहित ई-रिक्शा एवं ई-लोडर योजना के तहत पंजीकृत हितग्राही संबंधित योजना का पंजीयन प्रमाण पत्र , समग्र आईडी ,बैंक खाते की छाया प्रति , आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ आगामी 5 जून 2020 तक अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों पर कार्यालयीन समय पर उपलब्ध करा दें। जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...