शासन ने शुरू कराये स्ट्रीट वेंडर्स के ऑनलाइन पंजीयन

ग्वालियर । कोराना महामारी के संकटकाल में मप्र शासन ने स्ट्रीट वेंडर्स की  चिंता करते हुए उनके ऑनलाइन पंजीयन शुरू करा दिए हैं। रोजगार के अवसर के लिए ऐसा किया जा रहा है। सड़क पर सब्जी,फलों सहित अन्य सामग्री के हाथ ठेका लगाने सहित फुटपाथ पर सामान बेचने वाले व्यक्ति शासन की योजना का लाभ लेने के लिए एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर्स के जरिए अपना पंजीयन करा सकते हैं।


शासन ने पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क रखा है। कोई भी कियोस्क सेंटर संचालक कोई शुल्क वसूलता है,तो संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी  शिकायत संबंधित जिला प्रशासन तथा एमपी ऑनलाइन के हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। पंजीयन एमपी ऑनलाइन कंपनी की तरफ से ग्वालियर सहित प्रदेश भर के कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया है कि  नगरीय प्रशासन और विकास विभाग (यूएडी)के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की लिंक खोल दी गई है। आवेदकों के लिये स्ट्रीट वेंडर्स पंजीयन निःशुल्क है। पंजीयन हेतु पोर्टल शुल्क (प्रति आवेदन )10 रुपये की राशि एमपीऑनलाइन द्वारा कियोस्क संचालकों को प्रदान की जावेगी। कियोस्क संचालकों से कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स पंजीयन निःशुल्क किए जा रहे,आवेदकों से पोर्टल  प्राथमिकता के आधार पर करें और आवेदकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जावे। शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक पंजीयन करने हेतु इस सेवा का अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करें, ताकि आपके माध्यम से अधिक से अधिक फार्म भरे जा सकें और आपको भी आर्थिक लाभ हो सके।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...