शहर में अब सफाई का काम रात को होगा

ग्वालियर। शहर के अनलॉक होने के बाद दुकानों के खुलने बंद होने के समय में भी परिवर्तन किया गया है, नए आदेश बाद अब बाजार जल्दी खुल रहे हैं, ऐसे में सुबह के वक्त सभी बाजार साफ नहीं हो पाते जिसके बाद आज शुक्रवार से नई व्यवस्था लागू करते हुए अब कुल 89 बाजारों में रात के वक्त सफाई की जाएगी, वहीं सुबह यदि किसी दुकान के बाहर कचरा मिला तो फिर उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी होगी। सभी दुकानदारों से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के आदेश भी दिए गए हैं और यह भी समझाया गया है कि वह दुकान के आसपास खुले में कचरा न फेंकें।


वर्तमान में शहर में सफाई का कार्य सुबह किया जाता है, चूंकि पहले दुकानें दस बजे के बाद ही खुलती थीं, ऐसे में सफाई का पर्याप्त समय निगम कर्मचारियों को मिल जाता था, लेकिन अब दुकानें जल्दी खुल रहीं हैं ऐसे में दुकानदारों को धूल व मिट्टी फैलने के कारण दिक्कतें आ रही है, जिसके चलते रात में सफाई का काम किया जाएगा। वहीं सभी दरोगाओं को यह भी समझाइश दी गई है कि वह विशेष सफाई अभियान के तहत दलेल लगवाकर दोपहर को भी सफाई करवाएं, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सफाई अभियान चलाते हुए शहर में अब रात के वक्त सफाई की जाएगी, इशके लिए 89 बाजार चिन्हित किए गए हैं। वहीं दोपहर को भी दलेल लगाकर विशेष सफाई की जाएगी। यदि सुबह दुकानें बाहर फिर कचरा मिलता है तो फिर जुर्माना लगाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...