शौचालय में गिरे मोबाइल को निकालने में हुई पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शौच के दौरान गिरे मोबाइल को निकालने में पिता-पुत्र को अपनी जान गंवानी पड़ी. सूचना के बाद पुलिस ने शौचालय के सेप्टिक टैंक को तुड़वाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.


 


ये मामला नीमगांव का है. जानकारी के मुताबिक, अंकित तवालकर का मोबाइल शौच के समय गिर गया टॉयलेट सीट के अंदर गिर गया था. जिसके बाद वह सेप्टिक टैंक से मोबाइल निकालने का प्रयास करने लगा. लेकिन अचानक वह सेप्टिक टैंक में गिर गया. ये देख उसके पिता घबरा गए और आनन-फानन में उसे सेप्टिक टैंक से निकालने की कोशिश करने लगे.अपने बेटे को बचाने की कोशिश में पिता का भी पैर फिसल गया और वह भी सेप्टिक टैंक में गिर गए. जिसके बाद पिता की सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मौत हो गई. मृतक बेटे की उम्र 22 साल और पिता की उम्र 55 साल थी. बताया जा रहा है कि शौचालय पुराने जमाने की तर्ज पर बना हुआ था जिसमें मृतक अंकित का मोबाइल गिर गया था.


 


आनन-फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जेसीबी की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर पिता-पुत्र दोनों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से बुज़ुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बेटे की हालात नाजुक देख अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...