स्कूल संचालक फीस के लिए बना रहे दबाव

ग्वालियर। कोरोना महामारी के चलते स्कूलों के ताले पिछले तीन माह से नहीं खुले हैं और आगे कब खुलेंगे इसे लेकर भी नहीं कहा जा सकता। बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई निजी स्कूलों ने कराना शुरू कर दी है। स्कूल के ताले भले ही न खुले हों लेकिन स्कूल संचालक अभिभावकों पर बच्चों की फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। लॉकडाउन के चलते स्कूलों में ताले लटके हुए हैं और बच्चों को जनरल प्रमोशन देकर पास किया जा रहा है।


निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के चलते लगभग 2 से ढाई माह तक कारोबार बंद रहा, लोगों की जमा पूंजी भी खत्म हो चुकी है। अनलॉक के बाद बाजार खुल गए हैं लेकिन स्कूल, कॉलेज अब तक नहीं खुले हैं। जून से शिक्षा का नया सत्र शुरू हो जाता है. लेकिन कोरोना के चलते अभी स्कूल खुलने का निर्णय नहीं हो पाया है। स्कूल भले ही नहीं खुले हों लेकिन स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...