स्कूलों और कालेज के वि़द्यार्थियों को मिले जनरल  प्रमोशन- कांग्रेस अध्यक्ष  डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

जनरल प्रमोशन को कांग्रेस भवन पर छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की



ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के कारण विद्यालय और महाविद्यालय बंद होने से पढ़ाई बाधित होने और जर्नल प्रमोशन किए जाने की मांग को लेकर  माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन पर छात्रो की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने वाले मिलन तिवारी, विश्वजीत भदौरिया सहित छात्रो का हौसला बढ़ाया और कहा कि कांग्रेस आपके साथ है। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण ख्याल रखा गया। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने छात्रो को संबाधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी और लाॅकडाउन से बंद महाविद्यालय/विद्यालयो मे पढ़ने वाले छात्रो की पढ़ाई वाधित हुई है, मप्र शासन को तत्काल प्रभाव से विद्यालय/महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रो का जर्नल प्रमोशन करना चाहिए। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की बीच परीक्षा कराई जाएगी जिससे कोरोना संक्रमण फैलाने की अत्याधिक आषंका है, इसलिए आवशयक है कि शासन छात्रों की हित में विद्यालय महाविद्यालयों के अध्यनरत छात्रो को जर्नल प्रमोशन दे, छात्रो की अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल एवं धरने की सूचना ईमेल द्वारा जिला प्रशासन को भेज दी गई है। 
छात्रो की मांग का समर्थन करने वालो में भूख हड़ताल स्थल पर प्रदेशा महासचिव सुनील शर्मा, आईटी सेल अध्यक्ष तरूण यादव, पूर्व पार्षद विकास जेन, संजय राठौर, मुनेन्द्र भदौरिया, संजीव दीक्षित, राहुल रावत, रोहित पाल, अजीत गोस्वामी, रिषु तौमर, संकल्प गोस्वामी, आशुतोष शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, आकाश राजावत, सोरभ तिवारी, सांरश तिवारी, सुरेश कुशवाह, रूपी खान, यतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रषांत जादोन, सोरभ दुबे सहित अनेक छात्र उपस्थ्ति थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...