स्कूलों के बैंक खाते होंगे बंद, लागू होगा इंटीग्रेटेड सिस्टम

सम्भाग के 4500 स्कूलों के खाते बंद होंगे जबलपुर सम्भाग में करीब सात हजार प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इनमें से 4500 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बैंक खाते बंद कर सिंगल अकाउंट खोला जाएगा, जिसका संचालन बड़े स्कूल (हाई स्कूल या हायर सेकंडरी स्कूल) करेंगे।करोड़ों रुपए होने का अनुमान शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रदेशभर में करीब 20 हजार प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के खाते बंद किए जाएंगे। स्कूलों के खातों में विभिन्न योजनाओं के करोड़ों रुपए वर्षों से जमा हैं, जिनका उपयोग नहीं हो सका है। खातों को बंद कर उनमें जमा राशि राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) को ट्रांसफर की जाएगी। इसका उपयोग शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य योजनाओं में किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार कोरोना संकट काल के मद्देनजर भी केंद्र और राज्य स्तर पर विभागों की अनुदान राशि में कटौती की जा रही है। विभागों को मितव्ययिता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग इस पर लम्बे समय से काम कर रहा है।जिले के 629 स्कूलों के बैंक खातों को बंद करने के निर्देश मिले हैं। ऑडिट के बाद राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। स्कूलों में जल्द ही इंटीग्रेटेड सिस्टम लागू किया जाएगा। डीके श्रीवास्तव, अतिरिक्तजिला परियोजना समन्वयक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...