सूरत : बोम्बे मार्केट में किराएदार व्यापारियों का प्रदर्शन

लोकडाउन के समय दौरान लगातार पिछले तीन महीनों से मार्केट बंद होने से किराएदार व्यापारियों ने एक से दो लाख रुपये का किराया माफ करने तथा आगामी 6 महीने तक किराया आधा करने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लोकडाउन में शहर का टेक्सटाईल और डायमंड उद्योग संपुर्ण बंद रहा। 1 जून से अनलोक के दौरान सरकार ने सशर्त कारोबार शुरू करने कि परमिशन दी है। शहर की पुरानी बोम्बे मार्केट के किराएदार व्यापारियों की हालत बहुत खराब हुई है।लगातार लोकडाउन से व्यापार नहीं हुआ और जैसे ही व्यापार शुरू करने की परमिशन मिली तो किराएदार ने किराया मांगना शुरू कर दिया। इस मार्केट में करीबन 400 से अधिक व्यापारी किराए पर दुकान चलाते हैं। लगातार 3 महिनों से जिस दुकान का ताला नहीं खुला हो ऐसा व्यापारी किस प्रकार से किराया दे पायेगा। किरायदार व्यापारियों ने मार्केट केम्पस में बैठक करके लोकडाउन के दौरान दो महिनों का किराया माफ करने और आगामी 6 महिनो तक आधा किराया देने की शर्त पर दुकान खोलने का निर्णय लिया है।पिछले एक सप्ताह से किराएदार मार्केट के सामन एकत्रित होकर दुकान मालिक से किराया माफ करने की मांग कर रहे है। मार्केट के 30 से 40 प्रतिशत दुकानदारों ने किराएदारों की मांग का स्वीकार कर लिया है मगर कुछ दुकानदार अभी भी किराएदारों की मांग का स्वीकार नहीं कर रहे। इस लिए किराएदार व्यापारी मार्केट के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।किराएदार का करीबन एक से दो लाख रुपये का किराया चुकाना किराएदार के लिए वर्तमान स्थिति में संभव नही है। इस लिए कुछ दुकानदारों ने दुकान मालिकों को दुकान की चाबी थमाने का भी निर्णय ले लिया है। क्योंकि इस स्थिति में कोई भी नया किराएदार दुकानदार को किराया देने में समर्थ नही हो पायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...