बुधवार, 10 जून 2020

सूर्य मंदिर न खुलने से भक्त और सेलानी मायूस


ग्वालियर। लाकडाउन के पांचवें चरण और अनलाॅक-1 के  तहत मंदिरों को खोले जाने की अनुमति प्रदेश सरकार ने 8 जून से दे दी थी। इसी के तहत शहर के सभी मंदिरों को शासन की गाइड लाईन का पालन करते हुए मंदिरों के पट खोल दिये गये। वहीं कुछ मंदिरों के ताले अभी तक नहीं खोले जाने से भक्त मायूस है। 
बताया जाता है कि शहर के एक मात्र सूर्य मंदिर को अभी तक खोला नहीं गया है जिस कारण वहां आने वाले सूर्य देव भक्त निराश है और वहां आने वाले सेलानी भी मायूस है। शहर के श्रद्धलुओं ने जिला प्रशासन से मांग  की है कि सूर्य मंदिर को भी खोला जाये जिससे सूर्य देव के भक्तजन दर्शन कर सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 अप्रैल 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:49 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:49 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...