सोमवार, 15 जून 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सपना भावनानी बोलीं, फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं है

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने एक अहम खुलासा करते हुए कहा है कि एक्टर पिछले कुछ सालों से काफी बुरे वक्त से गुजर रहा था। सपना ने सुशांत के साथ एमएस धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के समय काम किया था। उन्होंने सुशांत की मौत पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो एमएस धोनी और सुशांत सिंह के साथ नजर आ रही हैं।



इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि सुशांत पिछले कुछ वक्त से काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुरे दौरे में फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और न ही किसी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। आज उनकी मौत के बाद यह साफ दिखता है कि इंडस्ट्री में कितना उथलापन है। यहां किसी का कोई भी दोस्त नहीं है। रेस्ट इन पीस...।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...