बुधवार, 24 जून 2020

सुशील मोदी बोले- गरीबों को और तीन महीने तक मिले मुफ्त राशन

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रवासी कल्याण योजना के तहत गरीबों को और तीन महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के दौरान ये मांग की. सुशील कुमार मोदी ने आग्रह किया है कि कोरोना संकट के दौरान अप्रैल-जून की तरह अगले तीन महीने जुलाई-सितंबर के लिए भी गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाए.


 


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का प्रभाव अभी भी कुछ हद तक बरकरार है और गरीबों को जीवन यापन में मुश्किलें आ रही हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान बिहार के 8.71 करोड़ गरीबों को 3 महीने तक प्रति महीने 5-5 किलो यानी 15 किलो चावल 28 रु. बाजार मूल्य की दर से 5057.30 करोड़ का तथा 1.68 करोड़ परिवारों को 120 रु. किलो की दर से 610 करोड़ रु. की प्रति महीने 1-1 किलो यानी 3 किलो अरहर दाल मुफ्त में दिया गया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...