स्व. बांदिल की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने किया याद


ग्वालियर ।  भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर द्वारा जिला मुख्यालय मुखर्जी भवन में पूर्व विधायक स्व. गंगाराम बांदिल की 33 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि स्व. बांदिल जैसा जन सेवक होना आज की परिस्थिति में संभव नहीं है। वे स्वयं लोगों के घर जाकर उनकी समस्या का समाधान करते थे। उनका मिशन आम लोगों के बीच में कार्य करते हुए उनकी प्रत्येक समस्या से निजात दिलाना था। स्व. बांदिल जी को जिस क्षेत्र में जो जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे उन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि गंगाराम बांदिल अपने जीवन में बहुत ही अनुशासित थे। वह कार्यकर्ताओं को अधिक महत्व देते थे। उन्होंने कहा कि आज समाज में ऐसे ही लोगों की जरूरत है। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि स्व. गंगाराम बांदिल की कार्य प्रणाली को आज भी याद किया जाता है। वह छोटे से छोटे कार्यकर्ता को महत्व देते थे। आज हमें उनके संस्कारों को अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, डाॅ सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व सभापति राकेश माहौर, प्रवीण अग्रवाल, दीपक शर्मा, विनोद शर्मा, कनवर मंगलानी, प्रमोद खंडेलवाल, गोपाल बांदिल, अशोक बांदिल, पवनकुमार सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...