स्व.पातीराम जैन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है- सासंद शेजवलकर

5 श्रमवीरों का सम्मान किया 


ग्वालियर। समाज सेवी व भाजपा नेता पातीराम जैन की 20 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में 5 श्रमवीरों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि पातीराम जैन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, गंगाराम बघेल, पूर्व सभापति राकेश माहौर, प्रवीण अग्रवाल व निर्मल जैन उपस्थित थे।
इनको किया सम्मानितः सांसद ने पातीराम जैन की स्मृति में श्रमवीर सम्मान से दिव्यांग चालक धर्मेंद्र कुशवाह, स्कूल के भृत्य ननटुन चैधरी, चैकीदार ग्याप्रसाद टैगोर, पल्लेदार बाबूलाल रजक, ठेला पल्लेदार शेर सिंह को शॉल व श्रीफल के साथ सम्मान निधि भेट कर सम्मानित किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...