रविवार, 14 जून 2020

तीन माह देना होगा आधा बिजली बिल

ज्यादा राशि वाले ग्राहकों से अक्टूबर से 6 किस्त में होगी बकाया वसूली


ग्वालियर । लॉकडाउन के कारण उपजी लोगों की आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिजली उपभोक्ता को राहत दी है। इनमें संबल लाभार्थी को ज्यादा फायदा होगा। ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके बिल अप्रैल महीने में 100 रुपए तक आए थे, उन्हें अगले तीन महीने तक केवल 50 रुपए ही जमा करने होंगे। इसी तरह जिनके बिल 400 रुपए तक आए उन उपभोक्ताओं को 100 रुपए ही जमा करने होंगे। जिन उपभोक्ताओं ने 400 रुपए से अधिक 100 बिल राशि बिजली कंपनी में जमा की थी। उनसे वर्तमान बिल की आधी राशि ही ली जाएगी।बाकी 50 फीसदी का राशि समायोजन बिजली यूनिट की खपत के आधार पर होगा। अगर आपका बिल 100 रुपए से 400 रुपए तक आ रहा है, तो आप फायदे में रहेंगे। 400 रुपए से ज्यादा बिल वाले बिल उपभोक्ताओं से अक्टूबर के बाद से बाकी 50 फीसदी की राशि 6 किस्त में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से बिना ब्याज के लेगी।


मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास शासन से आदेश आए हैं कि मई, जून और जुलाई तक इसी स्कीम के तहत लोगों से बिजली बिल की राशि ली जाए। इससे जिले के करीब 1 लाख उपभोक्ता लाभांवित होंगे। बिजली कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता को पिछले साल अप्रैल की खपत के आधार पर बिना रीडिंग के मनमाने बिल भेजे थे, इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश था। बिजली कंपनी को उपभोक्ताओं के बिल में संशोधन करना पड़ा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...