तेजी से बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में संक्रमण के 9971 नए मरीज मिले

 नई दिल्ली। मई के बाद अब जून कोरोना संक्रमण के मामले में भारी पड़ रहा है। हालांकि देश में मौसम बदल रहा है पर कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैलता ही जा रहा है। हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और यह सबसे ज्यादा चिंता की बात है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 9971 नए मरीज मिले। यानी दस हजार में सिर्फ 29 कम। यह अपने आप में रिकार्ड है।


 एक जून को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 96 हजार 335 थी आज सात जून को इनकी संख्या बढ़कर दो लाख 46 हजार 628 हो गई है। एक जून को एक्टिव केस 93 हजार थे जो आज 1 लाख 20 हजार 406 है। एक जून तक जान गंवाने वालों की संख्या 5394 थी जो अब 6929 हो गई। . एक जून को 8392 कोरोना संक्रमित मिले थे। आज 9971 संक्रमित मिले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...