उज्जैन में चार, भोपाल में 40, ग्वालियर में 5 और जबलपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले

भोपाल । मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात जारी आंकड़ों के मुता‍बिक पूरे प्रदेश में 175 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। राजभवन परिसर में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के ड्रायवर सहित भोपाल में 40 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश छह और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 521 हो गई है। वहीं 200 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 


कहां कितने नए मरीज मिले


इंदौर - 54


भोपाल - 40


मुरैना - 24


छिंदवाडा - 11


बड़वानी - 9


धार - 9


शिवपुरी - 6


ग्वालियर - 5


जबलपुर - 6


उज्जैन - 4


बैतूल - 2


नीमच - 1


भिंड - 1


श्योपुर - 1


नरसिंहपुर - 2


सिंगरौली - 2


शहडोल - 1


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...