ग्वालियर। शहर प्री मानसून की बारिश नहीं होने से रेड जोन में आ गया है। अबतक सामान्य से 34 फीसद कम पानी बरसा है। प्रदेश के सभी जिलों से बारिश की तुलना की जाए तो ग्वालियर व भिंड में कम पानी बरसा है। जिसकी वजह से गर्मी बढ़ने लगी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 अधिक रहा। उमस भरी गर्मी ने पसीना-पसीना कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से चल रहा था। प्रदेश के 60 फीसद हिस्से में समय पर सक्रिय हो गया और भारी बारिश भी कर रहा है, लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में यह लेट होने लगा है। 19 से 20 जून के बीच इसके आने की संभावना थी, लेकिन यह सिस्टम कमजोर पड़ गया। इस कारण मानसून लेट होने लगा है। राजस्थान का तापमान बढ़ने से जिले में गर्मी बढ़ने लगी है। मानसून ट्रफ लाइन की वजह से 22 जून को बारिश की संभावना बन रही है, लेकिन ट्रफ लाइन भारी बारिश नहीं करा पाएगी। इस बारिश के बाद अंचल में मानसून की घोषणा होगी। मानसून के आने तक शहरवासियों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर बारिश का कोटा भी पिछड़ रहा है। एम्फान तूफान की बारिश की वजह से सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी थी, लेकिन प्री मानसून सक्रिय न होने से सामान्य से नीचे चली गई। ग्वालियर व भिंड जिला रेड जोन में आ गया है। शेष प्रदेश के जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी बरस चुका है। दोनों संभाग में मुरैना में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां पर सामान्य से 150 फीसद बारिश हो चुकी है।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1589)
- टीकमगढ़ (707)
- धर्म/ज्योतिष (2142)
- मध्यप्रदेश (161)
- राज्यवार खबरे (4949)
उमस और गर्मी से लोग परेशान, अगले 24 घंटे में बारिश के आसार
Featured Post
अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी
चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता ...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 25 दिसंबर को अधिक संख्या में खजुराहो पहुंचेंगे टीकमगढ़ के लोग केन बेतवा लिंक परियोजना का अटल जी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें