भोपाल । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं महामंत्री सुहाष भगत ने विधानसभा उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। इसके तहत मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में दुर्गालाल विजय, सुमावली में सुंदरपाल सिंह कुशवाहा, मुरैना के लिए अभय चौधरी, दिमनी के लिए मेघसिंह गुर्जर, और अम्बाह(अजा) के लिए मुन्ना सिंह भदौरिया को प्रभारी नियुक्त किया है।
इसी तरह भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के लिए विधायक भारत सिंह कुशवाहा, गोहद(अजा) सीट पर विनोद गोटिया और राजेश सोलंकी। सागर जिले की सुखी विधानसभा के इंदरसिंह लिए भूपेंद्र सिंह, ग्वालियर नगर की ग्वालियर विधानसभा के लिए जयंत मलैया, ग्वालियर पूर्व सीट पर गोरीशंकर विसेन, ग्वालियर ग्रामीण की डबरा(अजा) सीट के लिए वीरेंद्र राणा, दतिया- भांडेर (अजा) के लिए महेंद्र यादव और माधव सिंह दांगी, शिवपुरी जिले में करैया(अजा)सीट के लिये के के श्रीवास्तव, पोहरी के लिए शरतेंद्रू तिवारी, गुना की बम्होरी सीट के लिए रोडमल नागर, अशोकनगर जिले की अशोकनगर(अजा) के लिए विश्वास सारंग, मुंगावली के लिए आलोक शर्मा, अनूपपुर जिले की अनूपपुर(अजजा) सीट के लिए राजेंद्र शुक्ला और संजय पाठक, रायसेन जिले की सांची (अजा)सीट के लिए रामपाल सिंह, आगर सीट के लिए जगदीश अग्रवाल, देवास की हाट पिपल्या सीट के लिए जीतू जिराती और इंदरसिंह परमार, मंदसौर की सुवासरा सीट के लिए जगदीश देबड़ा, धार की बदनावर सीट के लिए कृष्णमुरारी मोघे और इंदौर ग्रामीण की सांवेर सीट के लिए रमेश मेंदोला और इकबाल सिंह गांधी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें