वायु सेना का जवान और निगमायुक्त के निज सचिव संक्रमित

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी के चलते सोमवार को फिर से कोरोना के जिले में 14 संक्रमित मरीज सामने आए। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा सोमवार को 738 नमूनों की जांच कोरोना संक्रमित की गई। इसमें जिले के 14 मरीज संक्रमित निकले हैं। जबकि अन्य तीन दूसरे जिले के हैं। जांच रिपोर्ट में 20 वर्षीय वायु सेना का जवान शामिल है, जो 20 जून को चेन्नई से प्रशिक्षण लेकर वापस ग्वालियर लौटा है। वहीं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन का निज सचिव भी संक्रमित निकला है। निज सचिव के संक्रमित निकलने पर निगमायुक्त ने स्वयं को क्वारेंटाइन कर लिया और नमूना भी दिया। देर शाम उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद इतनी जल्दी रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आती है। गाइडलाइन में क्वारेंटाइन का जिक्र किया गया है। वहीं मंघाराम में काम करने वाले कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाए गए थे। बाद में 48 वर्षीय उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गईं। वहीं शिंदे की छावनी निवासी 32 वर्षीय युवक व उनकी मां भी संक्रमित निकली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...