पहले स्थान पर भिंड और गुना का कब्जा
ग्वालियर-चंबल अंचल के 57 छात्र-छात्राएं टॉप टेन में
ग्वालियर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया है। खास बात यह है कि प्रदेश की मैरिट लिस्ट में ग्वालियर-चंबल अंचल के होनहार छात्र- छात्राओं का दबदबा रहा है। टॉप टेन की मैरिट में पहले स्थान पर तो भिंड और गुना के छात्रों ने कब्जा जमाया ही है,वहीं अन्य स्थानों पर भी कुलमिलाकर अंचल के करीब 57 छात्र- छात्राओं के नाम दर्ज हुए हैं। माशिमं ने प्रदेश स्तरीय टॉप टेन की जो मैरिट लिस्ट जारी की है,उसमें इस बार कुल 360 छात्र-छात्राओं के नाम हैं। समान अंक होने पर पहली बार टॉप टेन की लिस्ट में छात्रों की संख्या का आंकड़ा इतना ज्यादा पहुंच गया है। 300 में से 300 अंक हासिल कर मैरिट में पहले स्थान पर कुल 15 विद्यार्थियों के नाम दर्ज हुए हैं।
इनमें भिंड के अभिवन शर्मा सहित गुना के तीन छात्र लक्षदीप धाकड़,प्रियांश रघुवंशी,पवन भार्गव शामिल हैं। मैरिट में तीसरे नंबर पर कुल 22 छात्रों के नाम दर्ज हैं,जिमनें भिंड के विकास शर्मा और ग्वालियर के तन्मय जैन शामिल हैं। वहीं चौथे स्थान पर कुल 7 छात्रों के नाम दर्ज हैं,जिनमें गुना के अभिषेक धाकड़ का नाम सम्मलित है। इसी तरह से पांचवे नंबर पर श्योपुर के रितेश जाट,भिंड की श्रेया शर्मा, प्रियांशु शर्मा,अर्पिता पाठक, ग्वालियर की मोहिनी शर्मा,गुना के दिव्यांशु ओझा, प्रिया धाकड़ के नाम दर्ज हैं। छठवें स्थान पर गुना के विशाल राजपूत का नाम दर्ज है। वहीं सातवें नंबर पर मुरैना के अभिषेक धाकड़, प्राची अग्रवाल, अनुशी सिंघल, सनी दंडोलिया, श्योपुर के प्रियांशु बंसल,भिंड की वैष्णवी राजावत, ग्वालियर की शिवांगी चौहान, रविसिंह सिकरवार, ईशा राजपूत, दतिया के आदिल खान, शिवपुरी की मुस्कान गुप्ता, गुना की ऋषिका रघुवंशी,प्रयास रघुवंशी,अमित मीणा,योगेन्द्र शर्मा, अशोकनगर के देवांश सोनी के नाम शामिल हैं। आठवें नंबर पर मुरैना के अमन गुप्ता, विनय सिंह तोमर, श्योपुर कीलवण्या मावई, भिंड की सोजल जैन, रेनू रत्ना भिंड को राठौर,भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर के अजय शर्मा, नरसिंह गुप्ता, शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता, वंशिका अग्रवाल, गुना की सुहानी जैन, प्रभात साहू,नीलेश धाकड़ के नाम शामिल हैं। दसवें नंबर पर मुरैना की वैष्णवी जादौन,ग्वालियर की हिमांशी सोनी,अर्पित _पंजवानी,दतिया के धमेन्द्रकुशवाह,शिवपुरी की प्रियांशु जाटव, नितेश रावत, गुना के धर्मेन्द्र बंजारा के नाम शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें