मेष राशि –
आज आपकी अधिकांश योजनाएं क्रियान्वित होंगी। आज आप योजनाओं को सफल बनाने के लिए सहकर्मियों का अधिकतम समर्थन पाने के लिए अपनी बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। व्यापारी अपनी प्रखर सोच के लिए प्रशंसा एवं सम्मान के पात्र बनेंगे। आर्थिक रूप से आप सुरक्षित महसूस करेंगे और आप संपत्ति या संप्रेषण में निवेश कर सकते हैं। छोटी यात्राओं और पारिवारिक छुट्टी के लिए यह एक अच्छी अवधि है। परिवार के साथ बिताया गया समय अपेक्षा से अधिक आनंदमय होगा। सामाजिक रूप से आप सक्रिय रहेंगे। अगर आप अविवाहित हैं। तो आप शादी करने पर विचार करेंगे।
वृष राशि –
आज घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी ।आर्ट्स स्टूडेंट्स को अपने टीचर्स का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा ।किसी विषय में आ रही समस्या आज आसानी से सुलझ जायेगी ।सुबह के समय वर्क आउट शुरू करने से आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आज आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे ।सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी ।आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है ।नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा ।कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बहुत शानदार रहेगा ।
मिथुन राशि –
आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें। पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं। इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें। ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं। करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है। किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगाऔर पैसा मिल भी सकता है। जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है। महिलाओं के लिए दिन शुभ है। धन लाभ की भी संभावना है।
कर्क राशि –
यह खुद को स्थापित करने का अच्छा समय है। बाधाएं और मुश्किलें भी अब दूर होने लगेंगी। सोचने के बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। आप अपनी बुद्धि और कौशल से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल जाएंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप राजनीतिक गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं। व्यवसाय विस्तार के लिए यह समय अच्छा है। वित्तीय स्थिति में सुधार होगा लेकिन अनावश्यक खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। आप परिवार और दोस्तों के समर्थन का आनंद लेंगे।
सिंह राशि –
आज जीवनसाथी की मदद मिलने से आपका कोई काम पूरा हो जायेगा ।आज दोस्तों की सलाह बड़ी ही फायदेमंद रहेगी ।आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा ।टीचर्स के लिए दिन बेहतर रहने वाला है ।आपको किसी काम में सफलता मिलेगी ।लेकिन स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।योग करने से आप स्वस्थ रहेंगे ।किसी काम के लिए जल्दबाजी में फैसला लेने से आपको बचना चाहिए ।काम बिगड़ने की संभावना हो सकती है ।
कन्या राशि –
आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है। पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं। आज आपकाे किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे। आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं। किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं। समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है। किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं। जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है।
तुला राशि –
आज आपको अपने जीवनसाथी या सहयोगियों का साथ आधे-अधूरे मन से मिलेगा। इसके कारण आप किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे। यह स्थिति आपको मानसिक उलझन और तनाव में डालेगी। ऐसे समय में बेहतर होगा कि अपनी कमजोरियों को किसी के आगे ना बताएं चाहे वह कितना भी करीबी क्यों ना हो। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप मजबूर हैं या परेशान हैं, इसकी जानकारी भी किसी को ना होने दें। नौकरी बदलने का ख्याल अभी छोड़ दें। आर्थिक पक्ष यथावत रहेगा। आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ मामूली परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक राशि –
आज व्यापार में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी ।धन लाभ के सुनहरे मौके मिलेंगे ।छोटे बच्चे अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेलने जायेंगे ।आज घर-परिवार का वातावरण बेहतर बना रहेगा ।इस राशि के जिन लोगों का रेस्टोरेंट है, उनके धन में वृद्धि होने की संभावना है ।आज उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे ।घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है ।आप अपने करियर को बेहतर बनाने की कोशिश में रहेंगे ।आपकी कोशिशें कामयाब होगी ।ऑफिस में कुछ लोग आपकी सकरात्मक सोच से प्रभावित होंगे ।
धनु राशि –
मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें। किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है। जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं। निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी। थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है।लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं। करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं। नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है। कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे। बिजनेस में सफलता मिल सकती है।
मकर राशि –
पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं। समय आपके साथ रहेगा। आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं।आज व्यावसायिक संदर्भ में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। किन्तु आमदनी में बढ़ोतरी संभव है। वैवाहिक जीवन सुखद एवं अनुकूल रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। संतान या प्रेम संबंध को लेकर चली आ रही समस्या दूर होगी। माता-पिता और गुरूजनों से संबंध मधुर रहेंगे। आपका दिमाग धार्मिक क्रियाकलापों एवं जीवन संबंधी उच्च दर्शन की ओर भी आकृष्ट हो सकता है।
कुंभ राशि –
आज परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा ।दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा ।सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त बने रहेंगे ।कुछ लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे ।साथ ही आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे ।आई. टी सेक्टर से जुड़े स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी ।भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे ।किसी काम में आपको उनका सहयोग मिलेगा ।घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी ।मॉस कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार है ।
मीन राशि –
अपने विचार साफ तौर पर रखें। कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं। ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है। आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं। किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें। किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें