30 जुलाई 2020 का राशिफल

मेष राशि – 
इस अवधि में नियोजित कार्य बहुत अधिक परिणाम नहीं दिखाएगा, किन्तु  परिणाम जो भी हों, सकारात्मक होंगे। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए दिन शुभ है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए थे, तो यह आपके लिए सौहार्दपूर्ण समझौता करना श्रेयकर रहेगा। कोर्ट के बाहर मुकदमे का निपटारा होगा। नौकरी पेशा जातकों का कार्यस्थल पर किसी बुजुर्ग महिला के साथ झगड़ा हो सकता है। पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध मजबूत होंगें और आप नए दोस्त भी बनाएंगे। अपरंपरागत खान-पान के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, रिश्ते बेहतर होंगे ।


 वृष राशि – 


आज पूरे दिन मन में प्रसन्नता बनी रहेगी । आज आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे । जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहकर्मियों से पूरी मदद मिलेगी । आपको संतान सुख की भी प्राप्ति होगी । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे । आपका पारिवारिक जीवन बेहतर बना रहेगा । ऑफिस के किसी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी । साथ ही ये यात्रा आपके आर्थिक पक्ष को भी मजबूत करेगी । लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा । मंदिर में चने की दाल दान करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।


मिथुन राशि – 


आपकी नौकरी के हालात में सुधार संभव है। किन्तु स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती हैं। कार्यस्थल पर अधीनस्थों से विरोध हो सकता है। व्यापारिक एवं व्यावसायिक संदर्भ में विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं। अत: सावधान रहें। आपको अपने भाई-बहिनों से सहायता मिलेगी। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। छोटी यात्राओं से अच्छा फल मिलेगा।आर्थिक रूप से आपकी उन्नति होगी । घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, सभी काम सफल होंगे ।


 कर्क राशि – 


आज आपकी धन-सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी । जो लोग बिजनेसमैन हैं, आज वो अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं । अगर आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो आपको वो बात अपने पार्टनर के साथ शेयर करनी चाहिए । इससे आपकी परेशानियों का समाधान निकलेगा और आपके मन को शांति मिलेगी । आज पैसों से जुड़े लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए । सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे । मंदिर में कुछ देर बैठकर समय बिताएं, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।


सिंह राशि –


छात्रों के लिए यह दिन शुभ है। छात्र प्रतियोगिताओं में अच्छा करेंगे और अपने इच्छित संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन सुचारु रहेगा। आप में से कुछ वाहनों से संबंधित व्यवसाय और कृषि से अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को कार्य स्थल पर बहुत अधिक तनाव और दबाव कुछ बेचैन कर सकता है। सहयोगियों के विश्वास प्राप्त कर आप आने वाले दिनों में शुभ प्रगति कर पाएंगे। मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य अस्थिर रह सकता है। आराम करने के लिए पर्याप्त समय लें।


कन्या राशि – 


आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । जो लोग कोर्ट-कचहरी के काम से जुड़े हैं, उनका काम बेहतर तरीके से पूरा होगा । आपको अपने काम में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होगी । कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा । आज किसी दूसरे के काम में मदद कराने से आपको भी फायदा होने की उम्मीद है । आप घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । बिजनेस के कुछ करीबी लोग इस आयोजन में शामिल होंगे । अपने गुरु को प्रणाम करें, जीवन में दूसरे लोगों से मदद मिलती रहेगी ।


तुला राशि – 


आज का दिन भाग-दौड़ वाला हो सकता है। आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होंगे और आपका उत्साह आपको साहस एवं बल प्रदान करेगा, जिसके फलस्वरूप आप व्यावसायिक स्थितियों को अपने पक्ष में मोड़ पाएंगे। आप अपने साथियों को फायदा पहुंचाने और उनको प्रभावित करने के अवसरों का पूर्ण लाभ उठाएंगे। आय के नए स्रोत और नए संपर्क विकसित हो सकते हैं और आप सामाजिक और व्यावसायिक समारोहों में भी शामिल होंगे। यात्रा फलदायी साबित होगी। आप परिवार और प्रियजनों के साथ गुणवत्ता समय का आनंद लेंगे।


वृश्चिक राशि – 


आज आपका मन आनंदित रहेगा । जो लोग कपड़े का बिज़नेस करते हैं, उनके लिये आज का दिन उम्मीद से ज्यादा लाभ देने वाला है । आज लवमेट के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे । रिश्तों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी । अगर कुछ दिनों से आप आँख संबंधी समस्या से परेशान है, तो आज आपको काफी राहत मिलेगी । आपके काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे । जो विद्यार्थी नए कॉर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिये आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है । माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी ।


धनु राशि – 


आज आपके लिए समय कठोर हो सकता है और आप कुछ काम पूरा करने में असमर्थ हो सकते हैं। व्यवसायियों को कुछ श्रम संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुछ वित्तीय बाधाएं हो सकती हैं और आपको अपने भुगतानों को पूरा करने में कठिनाई होगी। आपको अपने घर या कार्यालय की मरम्मत और रख-रखाव पर खर्च करना पड़ सकता है। इसके कारण आप बचत अथवा निवेश नहीं कर पाएंगे। इमोशनल इश्यू क्रॉप कर सकते हैं, इसलिए किसी भी तर्क से दूर रहें। शांत और केंद्रित रहें। मित्र और शुभचिंतक अपना सहयोग देंगे।


मकर राशि –


आज कार्यक्षेत्र में कोई समस्या आ सकती है । आप उन समस्याओं को सुलझाने की कोशिश में रहेंगे । अगर आपका खुद का रेस्टोरेंट हैं, तो आज आपकी बिक्री में बढ़ोतरी होने वाली है । किसी नयी डील में पैसा लगाने जा रहे हैं, तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें, आपके लिए बेहतर रहेगा । आपको किसी काम में भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा । शिक्षकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप नए एडमिशनस में बिजी रहेंगे। मंदिर में इत्र की शीशी दान करें, सबके साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे ।


कुंभ राशि – 


यह मिश्रित परिणामों की अवधि होगी। आप अपने कार्यस्थल पर नई कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं। यह समय नई रणनीति और दृष्टिकोण अपनाने और केंद्रित करने का है। सहयोगी और सहकर्मी आपकी बात आसानी से समझ नही पाएंगे। व्यक्तिगत संबंध मजबूत होंगे और आप जब चाहें तब अपने साथी का पूरा सहयोग प्राप्त करेंगे। आप बौद्धिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए तैयार रहेंगे। अचानक खर्च हो सकता है।


मीन राशि – 
आज आपके सोचे हुये कार्यों की गति मजबूत होगी । भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे । दिन मस्ती भरा रहेगा । इस राशि के जो छात्र पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, उनको आज कोई अच्छा मौका मिलेगा । बच्चे माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । आपका कोई खास काम आज पूरा होगा । दोस्तों के साथ उनके काम के सिलसिले से आपको कहीं जाना पड़ सकता है । परिवार के लोग हर काम में आपके साथ रहेंगे। जरूरतमंद को भोजन कराएं, रिश्तों में मिठास आयेगी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...