ग्वालियर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर शहर में 8.8 करोड़ रुपए की लागत से तीन प्लेग्राउंड बनाए जा रहे हैं, जिनके निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने मौका मुआयना किया। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीईओ जयति सिंह ने सबसे पहले एमएलबी ग्राउंड पहुंचकर कार्यस्थल का निरीक्षण कर काम जल्द से जल्द कार्य साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जीआरएमसी खेल मैदान पर सुविधाओं जाकर भी कार्य की प्रगति और संबंधित कार्य एजेंसी को उभरते निर्देशित किया कि कार्य स्थल पर श्रमिकों की संख्या सिंह बढ़ाकर जो भी कार्य शेष रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द चलते पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि उक्त खेल मैदानों परियोजना में खिलाड़ियों के लिए ओपन जिम, योगा क्षेत्र, चेंजिंग इस रूम आदि सुविधाओं का भी निर्माण किया जा रहा है। साथ ही दर्शकों के लिये सिटिंग एरिया, पार्किंग व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे शहर के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिल सकेगा। जयति सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में लाकडाउन के चलते निर्माण कार्यों में रुकावट हुई थी लेकिन अब इस परियोजना में तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही इस परियोजना को पूर्ण कर आम जनता को समर्पित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें