9 दिन बाद मरीज से नहीं फैलता संक्रमण

कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन में हुए अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना मरीज नौ दिनों के बाद संक्रमण नहीं फैला सकता। यानि अगर किसी को कोरोना हुआ है तो उससे सिर्फ नौ दिनों तक ही संक्रमण का खतरा है। यह खुलासा ब्रिटेन में 79 रिसर्च के बाद किया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक रिसर्च में कहा गया है कि नौ दिन बाद वायरस शरीर में मौजूद तो रहता है लेकिन इससे प्रसार नहीं होता। नौ दिन बाद कोरोना वायरस का कान, नर्व सिस्टम और दिल पर असर बना रहता है। लेकिन यह बेअसर हो जाता है।


12 अगस्त को आ रही रूसी कोरोना वैक्सीन


ब्लूमबर्ग रूस ने जल्द ही वैक्सीन पर कुछ बड़ी खबर देने का वादा कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रूस 10-12 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर्ड कराने की योजना बना रहा है। रूसी विशेषज्ञ दुनिया में इसे कोरोना का पहला टीका होने का दावा कर रहे हैं। रूस के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत कई और देश कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हुए । रूस का प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए काफी समय से वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...