आबूरोड से जयपुर व अंबाजी के लिए नियमित बस सेवा शुरू

पाली । आबूरोड रोडवेज आगार प्रबंधन की ओर से मंगलवार से जयपुर एवं अंबाजी गुजरात के लिए नियमित बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है। रोडवेज बसों में अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान करने वाले सभी यात्रियों का पूरा विवरण लेने के बाद ही यहां से भेजा रहा है।
इस दौरान उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को आबूरोड से सवेरे 11.30 बजे अंबाजी के लिए बस सेवा का संचालन शुरु किया गया। यह बस वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर वापस आबूरोड आएगी।
इसके साथ ही शाम 5.45 बजे आबूरोड से जयपुर रात्रिकालीन बस सेवा शुरु की गई है जो अगले दिन सवेरे 4.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापस में जयपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर सवेरे 5 बजे आबूरोड आएगी। सरुपगंज, सिरोहीरोड, सिरोही, शिवगंज, सांडेराव, पाली, सोजत, ब्यावर,  अजमेर व किशनगढ़ बस स्टैंड पर ठहराव होगा। आरएसआरटीसी ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर पांच प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि कोविड-19 के बढते प्रभाव के बाद लागू लॉकडाउन के चलते गत 22 मार्च से रोडवेज की बस सेवा पूरी तरह  बंद थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ में डुबकी लगाती सरकार और जनता के मुद्दे

  शायद मै ही पापी हूँ जो 144  साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा रहा,अन्यथा उत्तर प्रदेश की स...