आबूरोड से जयपुर व अंबाजी के लिए नियमित बस सेवा शुरू

पाली । आबूरोड रोडवेज आगार प्रबंधन की ओर से मंगलवार से जयपुर एवं अंबाजी गुजरात के लिए नियमित बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है। रोडवेज बसों में अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान करने वाले सभी यात्रियों का पूरा विवरण लेने के बाद ही यहां से भेजा रहा है।
इस दौरान उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को आबूरोड से सवेरे 11.30 बजे अंबाजी के लिए बस सेवा का संचालन शुरु किया गया। यह बस वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर वापस आबूरोड आएगी।
इसके साथ ही शाम 5.45 बजे आबूरोड से जयपुर रात्रिकालीन बस सेवा शुरु की गई है जो अगले दिन सवेरे 4.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापस में जयपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर सवेरे 5 बजे आबूरोड आएगी। सरुपगंज, सिरोहीरोड, सिरोही, शिवगंज, सांडेराव, पाली, सोजत, ब्यावर,  अजमेर व किशनगढ़ बस स्टैंड पर ठहराव होगा। आरएसआरटीसी ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर पांच प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि कोविड-19 के बढते प्रभाव के बाद लागू लॉकडाउन के चलते गत 22 मार्च से रोडवेज की बस सेवा पूरी तरह  बंद थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...