ग्वालियर l आनंद नगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां पर 6 बजे बादलों के बीच गडगड़ा के साथ एक मकान पर बिजली जा गिरी। जिससे कॉलोनीवाले बुरी तरह घबरा गए।
बताते हैं कि ए 151 में रहने वाले रामबाबू राठौर के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी है। जिससे उनके मकान की छत में एक फीट से भी बड़ा छेद हो गया। जिससे कॉलोनी वासियों के साथ ही उनका परिवार दहशत में आ गया। इससे घर के अंदर रखें फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन एलईडी आदि फुक गए। राठौर के पुत्र पुष्पराज राठौर ने बताया कि उनके परिवार में पिता और मां तेज धमाके के साथ जैसे ही बिजली गिरी तो सभी घबरा गए। तब कॉलोनीवासी आस पास इकट्ठा हो गए। किसी की जनहानि नहीं हुई, किंतु इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुक गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें