आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल की शपथ ली

कल शिवराज मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार 


भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का स्वास्थ्य खराब होने के बाद आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्‍त प्रभार सौपा गया है। इसके बाद उन्‍होंने आज संक्षिप्‍त समारोह में मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ली। गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल पहले भी मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। आज दोपहर वे भोपाल पहुंची। इसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ भी मौजूद थे।
गुरुवार को मध्य प्रदेश में कल शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह साफ कर दिया है। राज्यपाल बनने के बाद आनंदीबेन पटेल कल मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। इसके पहले आनंदीबेन पटेल 23 जनवरी 2018 से 28 जुलाई 2019 तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। आनंदीबेन पटेल के बाद ही लालजी टंडन मध्य प्रदेश के राज्यपाल बने थे। अब उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी आनंदीबेन पटेल को सौपी गई। अब मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए वे मंत्रियों को शपथ दिलाएंगीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...