आरएसएस के दो प्रमुख प्रचारक संक्रमित पाए गए 

भोपाल। राजधानी में अब कोरोनावायरस आरएसएस कार्यालय समिधा तक पहुंच गया है। रविवार को आई रिपोर्ट में संघ के दो प्रमुख प्रचारक संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों और संघ कार्यकर्ताओं का कोरोना सैंपल लिया गया था। भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 3125 हो चुकी है। सोमवार को आई रिपोर्ट में रिकॉर्ड 74 संदिग्धों में कोरोनावायरस होने की पुष्टि हुई है।
भोपाल के ई-2 अरेरा कॉलोनी स्थित आरएसएस कार्यालय में 3 जुलाई को सभी के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। इनके सैंपल एम्स अस्पताल में जांच के लिए भेज गए थे। सोमवार को जारी रिपोर्ट में संघ प्रचारक दीपक विस्पुते और नरेंद्र जैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद दोनों प्रमुख ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। दीपक विस्पुते आरएसएस के मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रमुख हैं। नरेंद्र जैन पश्चिम प्रचार क्षेत्र प्रमुख हैं। दोनों प्रचारकों के संपर्क में आए संघ के सभी पदाधिकारी और स्वयंसेवक भी क्वारैंटाइन हो गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...