अभियान में की लापरवाही तो होगी एफआईआर : सिंह

ग्वालियर। कोरोना वायरस पर पूर्ण नियंत्रण की रणनीति के साथ किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे से जिले का कोई व्यक्ति, घर एवं क्षेत्र छूटना नहीं चाहिए। जो टीम सर्वेक्षण में ढिलाई बरतेगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किल कोरोना अभियान को प्रभावी बनाने के मकसद से आयोजित हुए इंसीडेंट कमांडर के प्रशिक्षण में दिए। इस दौरान होने वाले सर्वेक्षण की जानकारी सार्थक ऐप के जरिए संकलित की जाएगी।


कलेक्टर सिंह ने कहा कि शहर की आबादी के हिसाब से लगभग 16 हजार लोगों की कोरोना जांच 15 जुलाई तक कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा डेंगू, मलेरिया, सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी से ग्रसित लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श इस अभियान के तहत दिलाया जाना है। साथ ही सूचीबद्ध लोगों को फीवर क्लीनिक में ले जाकर अका स्वास्थ्य परीक्षण और संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराई जानी है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि कोरोना के खात्मे के लिये प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण अभियान है। इसलिए जो अधिकारी-कर्मचारी सर्वे के काम में ढिलाई बरतेंगे, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथसाथ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...