अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वन विभाग का कार्यालय सील

ग्वालियर । एक वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सिटी सेंटर स्थित वन विभाग का कार्यालय परिसर सील कर दिया गया है। अन्य अधिकारी व कर्मचारियों में संक्रमण नहीं फैले। इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना की जांच के लिए सभी । वन कर्मचारियों के नमूने लिए जा रहे हैं। यहां बता दें कि दो दिन पहले वन विभाग की कार्य आयोजना शाखा में कार्यरत एक वन परिक्षेत्र अधिकारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद कार्य आयोजना शाखा को सील कर दिया गया था। साथ ही बुधवार को चिकित्सा दल द्वारा उक्त शाखा के 50 अधिकारी व कर्मचारियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इसी क्रम में चिकित्सा दल द्वारा गरुवार को वन मंडल और वृत्त कार्यालय ग्वालियर में कार्यरत 115 वन कर्मचारियों के नमूने लिए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...