अमिताभ और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि अभिषेक बच्चन को कोराना के कोई सिंपटम नही थे, लेकिन बिग बी का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट किया गया था, जो अब पॉजिटिव आया है. अभिषेक भी अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि परिवार के अन्य सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, लेकिन उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.अमिताभ बच्चन की तरह अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सभी के साथ ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया, "आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. हम दोनों को ही बेहद हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने तमाम अथॉरिटी को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टाफ की जांच की गई है. सभी से संयम बरतने की और परेशान नहीं होने की अपील करता हूं. शुक्रिया."


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...