अव्यवस्थाएं मिलने पर लगाया पांच हजार का जुर्माना

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते फिर से हाइट्स कम्पनी पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है। जयारोग्य चिकित्सालय के अधीक्षक आर.के.एस. धाकड़ ने मंगलवार को सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र नरवरिया के साथ कमलाराजा अस्पताल, ट्रॉमा सेन्टर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमलाराजा अस्पताल में जगह-जगह गंदगी पाई गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...