बुधवार, 8 जुलाई 2020

बाजार खुले खरीददारों की उमड़ी भी़ड़


ग्वालियर। शहर में आज सुबह से ही सड़कों से लेकर बाजारों तक में जबरदस्त भीड़ उमड़ी रही । लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद प्रशासन द्वारा एक बार फिर शहर में चार दिन का लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके चलते सभी व्यवसायिक गतिविधियां थम गई थी, लेकिन मंगलवार रात को फिर आधे दिन लॉकडाउन में आधे दिन छूट के आदेश आते ही आज बुधवार की सुबह से ही बाजार खुल गए और फुटपाथ व सड़क तक पर दुकाने सज गई, वहीं खरीददारों ने भी यहां पहुंचने में कतई देरी नहीं की। दुकानदार हों या नागरिक सभी को भय यही है कि कहीं फिर हालात न बिगड़ जाएं ऐसे में लोग सुबह से जमकर खरीद-फरोख्त में लगे । यह जरूर है कि इस दौरान बेहद असावधानी बरती जा रहे जो खतरनाक साबित हो सकती है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 अप्रैल 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:49 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:49 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...