भाजपा नेता पूर्व साडा अध्यक्ष की कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात

ग्वालियर । विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में चल रही खींचतान के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी भाजपा नेता और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह की गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल में मुलाकात हुई। दोनों नेता आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा करते रहे। इस मुलाकात की खबर से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। गौरतलब है श्री कुशवाह लंबे समय से ग्वालियर पूर्व विधानसभा के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के भाजपा में आने के बाद एक बार फिर से उनकी दावेदारी खत्म हो गई है। ऐसे में कमलनाथ से उनकी मुलाकात को दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है। श्री कुशवाह ने मुलाकात की बात स्वीकार की है, लेकिन दावेदारी के मामले को सिरे से नकारा है। उनका कहना है कि दोनों के बीच अंचल के राजनीतिक समीकरणों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...