रविवार, 26 जुलाई 2020

भिंड के मौ में हत्या की दो अलग-अलग वारदात

भिंड l मौ कस्बे में बाइक से जा रहे व्यक्ति हरिओम अग्रवाल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर हरिओम के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे, शव को पोस्टमार्ट के बाद उन्हें सौंपा जाएगा। उधर 100 मीटर की दूरी पर ही एक महिला सरोज की उसके ही घर में हत्या का मामला सामने आया है, उसकी 3 महीने की बच्ची शव के पास खेलती हुई मिली। महिला बीच बाजार में एक मकान में रहती है। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...