भोपाल पुलिस से की शिकायत, सर टेलर ने कच्छा छोटा सिला, केस दर्ज करो

कई बार लोग अजीबो-गरीब हरकत करते हैं. एक शख्स ने भोपाल में एक टेलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत में लिखा था कि टेलर ने मेरा कच्छा छोटा सिल दिया है, इसलिए इसपर उचित कार्रवाई की जाए.


 


ये मामला है भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन का. थाने के तहत आने वाले भीम नगर के निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने एक टेलर के खिलाफ लिखित शिकायत दी. यह शिकायत देख पुलिस खुद हैरान रह गई.शिकायत में आवेदक कृष्ण कुमार दुबे ने लिखा है कि उसने अपने पड़ोस में टेलर का काम करने वाले एक शख्स को 2 मीटर कपड़ा कच्छा बनाने के लिए दिया था लेकिन इसके बावजूद उसने छोटा कच्छा सिल दिया. इसके बाद जब टेलर को कच्छा बड़ा करने को कहा तो उसने मना कर दिया. कृष्ण कुमार दुबे ने पुलिस से मांग की है कि उसका शिकायती आवेदन स्वीकार किया जाए. टेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

'आप ' की माया ' आप ' ही जाने

भ्रष्टाचार   के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर राजनीति में आयी आम आदमी पार्टी की माया अपरम्पार है। आम आदमी पार्टी अब आईएनडीआईए गठबंधन के...