बिहार सरकार ने पुल ढहने की खबर को बताया झूठ

बिहार सरकार ने दावा किया है कि 264 करोड़ की लागत से बना सत्तर घाट पुल नहीं टूटा है. सरकार की ओर से बकायदा एक वीडियो जारी किया गया है. मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि सत्तरघाट पुल में 3 छोटे ब्रिज हैं. सत्तरघाट ब्रिज से 2 किलोमीटर दूर छोटे ब्रिज का अप्रोच केवल पानी के तेज बहाव से कटा है.


 


बिहार सरकार की ओर से जारी वीडियो में कहा गया कि सत्तर घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की झूठी खबर चल रही है. सत्तर घाट मुख्य पुल से करीब दो किलोमीटर दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मीटर लंबाई के छोटे पुल का पहुंच पथ कट गया है. यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अंदर है.बिहार सरकार ने कहा कि गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की ओर से ज्यादा है. इस कारण पुल का सड़क का हिस्सा कट गया है. यह अप्रत्याशित पानी के दबाव के कारण हुआ. इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मुख्य पुल पूरी तरह से सुरक्षित है. पानी दबाव कम होने पर यातायात चालू कर दिया जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...