बिजली बिल माफ और पेट्रोल-डीजल के दाम आफ ने किया तो कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर 

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने आज मप्र के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान केा मोती महल में आयोजित बैठक के बाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी की और से जनभावना के अनुरूप ज्ञापन देते हुए कहा कि बिजली का बिल करो माफ, पेट्रोल डीजल पर टेक्स करो माफ। 
मुख्यमंत्री षिवराव सिंह चैहान को ज्ञापन देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू और 25 मार्च से निरंतर लाॅकडाउन तदपष्चात अनलाॅक ओर समय-समय पर प्रदेष सरकार एवं जिला प्रषासन द्वारा लाॅकडाउन होने के कारण उद्योग, व्यपार, दुकानदारी घर परिवार की आर्थिक स्थिती निरंतर खराब होती रही, जिसके कारण हर नागरिक आर्थिक परेषानी से जूझ रहा हे, मप्र सरकार को जनता के हितो की रक्षा एवं आर्थिक राहत देने ओर सुविधा देने के बजाए बिजली के बिलो में भारी धनराषी लगाकर वसूली की जा रही है। पूरे देष में मप्र में पेट्रोल डीजल पर अत्याधिक टेक्स लगाकर दो पहिया, चार पहिया, छ पहिया वाहनो पर भी आर्थिक बोझ बढ़ गया है जिससे मंहगाई बढ़ेगी।
 जनवरी, फरवरी, मार्च 2020 में उपभोक्तांओ के बिजली के बिल 85 रू, 100 रू, 200 व 300 रू. आया करते थे, मप्र की कांग्रेस सरकार द्वारा इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के अंर्तगत 100 यूनिट तक 100 बिजली का बिल लिया जा रहा था, प्रदेष में भाजपा सरकार बनते ही लाॅकडाउन के बाद 500 रू से लेकर 20000 रू तक आम उपभोक्तांओ को बिजली के बिल भेजे गये है, जबकि मप्र सरकार द्वारा बडे़-बड़े विज्ञापन देकर कहा गया और मुख्यमंत्री जी आपने भी मोबाईल पर यह संदेष भेजे कि 400 रू से अधिक बिल आने पर आधी धनराषि जमा की जाएगी। इस आदेष को भी मप्र विधुत मंडल माने को तैयार नही है, आमनागरिक लाॅकडाउन के बाद घर गृहस्थी के लिए पैसा कमाएं या बिजली के बिल जमा करांए, मप्र सरकार को तत्काल प्रभाव से जनहित में इंदिरा गांधी ज्योति योजना लागू करना चाहिए ओर बिजली उपभोक्तांओ के बिल हाफ ओर माफ करना चाहिए।  विष्व मे कच्चे तेल की कीमतें जमीन पर आ गई है, लेकिन भारत मे ंसबसे ज्यादा मप्र में पेट्रोल डीजल पर अत्याधिक टेक्स लगाकर 90 रू, 95 रू प्रतिलीटर पेट्रोल डीजल मंहगे दामो पर उपभोक्तांओ केा उपलब्ध कराया जा रहा है, पेट्रोल डीजल के बड़ते दामो से दो पहिया, चार पहिया, छ पहिया वाहन आर्थिक मार से दब गये हे, ओर छ पहिया वाहनो में जो खाद्य सामग्री आ जा रही है उसे मंहगाई बड़ती जा रही है, मप्र की भाजपा सरकार का यह दायित्व है कि मप्र की जनता को सस्ते दरो में पेट्रोल डीजल उपलब्ध करांए ओर आमनागरिक, किसानो को राहत दिलांए। 
 मुख्यमंत्री षिवराव सिंह चैहान को ज्ञापन देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा शहर जिला कांग्रेस आई.टी. सेल के विधानसभा प्रभारी श्री जसवंत वर्मा पर राजनैतिक बदले की भावना से दर्ज किया गया प्रकरण भी वापस लिया जाएं। तथा भविष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से प्रकरण दर्ज नही किए जांए। 
 शहर जिला कांग्रेस कमेटी आपसे आग्रह है कि जनहित में जनसुविधा के लिए उपरोक्त विंदुओ केा संज्ञान में लेकर बिजली के बिल हाफ और माफ करने एवं पेट्रोल डीजल पर टेक्स हटाने के आदेष जारी करें। 
मुख्यमंत्री ने अगर कांग्रेस की नही मानी बात
कांग्रेस करेगी सड़को पर दो-दो हाथ
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, मेाहन माहेष्वरी, अमर सिंह माहोर, इब्रहिम पठान, वीर सिंह तौमर ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार ने कांग्रेस की बात नही मानी तो कांग्रेस सड़को पर भाजपा सरकार से दो-दो हाथ करेगी, कांग्रेस जनता के हितो पर कुठाराघात बर्दास्त नही करेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...