ग्वालियर l जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा भले ही तमाम प्रयास किए जा रहे हों लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते फिर से 63 संक्रमित सामने आए। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में गुरुवार को 1240 नमूनों की जांच की गई। जांच में खेड़ापति कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय चिकित्सक व उनकी 50 वर्षीय चिकित्सक पत्नी संक्रमित निकली हैं। चिकित्सक कुलैथ स्थित पीएससी में पदस्थ हैं। जबकि उनकी पत्नी मुरार जच्चा खाने में पदस्थ हैं। चिकित्सक दम्पत्ति ने दो दिन पूर्व तक ड्यूटी भी की हैl
इसी तरह आदित्यपुरम निवासी 59 वर्षीय संक्रमित बमौर गांव के शासकीय स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होंने 30 जून को मुरार एसएलपी महाविद्यालय के समीप स्थित रॉयल गार्डन से अपने बेटे की शादी की थी, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें बुखार आने लगा। शादी में करीब 50 से अधिक लोग शामिल भी हुए थे। इधर परिवार हॉस्पिटल में पदस्थ एक चिकित्सक को दो दिन पूर्व संक्रमण निकलने के बाद जब अस्पताल के अन्य स्टॉफ की जांच कराई तो अस्पताल के अंदर संचालित मेडिकल के 30 वर्षीय संचालक को संक्रमण निकला। इसके अलावा माधौगंज निवासी 35 वर्षीय संक्रमित महिला नगर निगम के वार्ड-19 स्थित जनमित्र केन्द्र की प्रभारी हैं, जो दो दिन पूर्व तक केन्द्र पर भी गईं थीं। उधर सिटी सेन्टर स्थित स्वास्थ्य प्रबंध संस्थान में पदस्थ चिकित्सक को संक्रमण निकलने के बाद प्रशिक्षण लेने वाले 30 की जांच कराई गई तो 24 वर्षीय व 23 वर्षीय कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर भी संक्रमित निकले। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास बनाने वाली मेहता एसोसिएट का 34 वर्षीय यंत्री भी संक्रमित निकला है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 858 पहुंच गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें