देर रात तक नहीं हो सका मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

भोपाल l शिवराज मंत्रिमण्डल के सात दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों के वितरण पर छाया कुहासा गुरुवार देर रात तक नहीं छंट सका। मंत्रियों के बीच विभागों का आवंटन उलझ जाने से कैबिनेट की आज की प्रस्तावित बैठक भी स्थगित करनी पड़ी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 2 जुलाई को हुए मंत्रिमण्डल का विस्तार करते हुए 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों को मंत्रिमण्डल में स्थान दिया था। मंत्रिमण्डल विस्तार से पूर्व जितनी कसरत भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री ने विधायकों और पूर्व विधायकों के चयन में नहीं की, उससे कहीं अधिक मंथन नए मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण को लेकर हो रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने संकेत दिए थे कि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक से पूर्व मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका और मंत्रियों के विभागों पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण पहले कैबिनेट की बैठक का समय सुबह 10:30 बजे से बढ़ाकर शाम 5 बजे किया गया लेकिन दोपहर बाद इस बैठक को भी स्थगित कर दिया गया।


इधर 2 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अधिकांश नए मंत्री राजधानी में ही रुके थे। अनुमान था कि एक दो दिन में उन्हें विभाग मिल जाएंगे। लेकिन सात दिन बाद भी विभाग नहीं मिलने पर अधिकांश मंत्री गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्रों में रवाना हो गए। हालांकि कुछ मंत्री अभी भी राजधानी में डेरा डाले हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...