देसी कोरोना वैक्सीन का मानवीय परीक्षण शुरू

 नई दिल्ली l देसी कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा के रोहतक से अच्छी खबर आई है। यहां पीजीआई में परीक्षण कराने वाले लोगों के पहले समूह को कोवासिन की पहली खुराक दी गई। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार तीन लोगों के शरीर ने वैक्सीन को आसानी से स्वीकार कर लिया। उन पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है।


18 से 55 साल की उम्र वाले स्वस्थ लोगों को यह वैक्सीन दो खुराकों में दी जानी है। पहले पदस्थ चरण के परीक्षण के बाद दूसरी खुराक 14 वें दिन पर दी जाएगी। कुल 1,125 लोगों पर अध्ययन होना है जिसमें से 375 पहले चरण में शामिल होंगे और 750 दूसरे चरण में।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...