देशभर से आज के समाचार

1 अगस्त से खुल सकते हैं देशभर के सिनेमा हॉल
 ऐसा होगा मूवी देखने का नया तरीका
 पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। हर किसी की कोशिश है कि संक्रमण से बचकर जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जाए। इस बीच, कई लोगों के मन में सवाल हैं कि सिनेमा हॉल कब खुलेंगे? कब वे पहले की तरह बड़े पर्दे पर फिल्में देख पाएंगे? अच्छी बात यह है कि देशभर में सिनेमा हाल अगले महीने खुलने की उम्मीद जगी है। सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा है कि 1 अगस्त से सिनेमा हॉल खोलन की अनुमति दी जाए। यदि 1 अगस्त से संभव न तो 31 अगस्त से पहले यह अनुमति दी जाए।


श्योपुर समाचार: रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर, जेल कांस्टेबल सहित 4 नए पॉजिटिव
कोरोना की जिले में लंबी चेन बन गई है, यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। शनिवार को जिला अस्पताल की 5 सैंपल रिपोर्ट में एक तो ग्वालियर डीआरडीई से आई 49 सैंपल रिपोर्ट में तीन नए संक्रमित मिले। इनमें रिटायर आयुर्वेदिक विभाग के मेडिकल ऑफिसर व जेल कांस्टेबल सहित 4 लोग शामिल है। शनिवार को जिला अस्पताल में 5 लोगों की सैंपलिंग की गई, इसमें 4 रिपोर्ट तो निगेटिव रही और एक पॉजिटिव। इसमें आयुर्वेदिक विभाग के मेडिकल ऑफिसर पद से रिटायर डॉ. शाकिर अली (67) को कोरोना की पुष्टि हुई। इसके अलावा देर शाम डीआरडीई ग्वालियर से 49 रिपोर्ट आई। इसमें जेल कांस्टेबल शराफत खान (48), आरईएस के बाबू की पत्नी नामिनी सक्सेना (53) व कुवैत से लौटे अब्दुल आजाद (34) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें ढेंगदा स्थित कोविड आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 217 हो गई और इनमें एक्टिव केस 95 है। शनिवार को आइसोलेशन वार्ड से 10 लोगों को स्वस्थ बताते हुए छुट्टी दे दी गई। जिन्हें 14 और 15 जुलाई को कोरोना की पुष्टि हुई थी। अप्रैल में 4, मई में 9 और जून में 65 संक्रमित मरीज मिले थे। लेकिन जुलाई में ग्वालियर, मुरैना और अन्य जगह आने-जाने की छूट मिलने के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई है। जुलाई के 25 दिनों में अब तक 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
एम पी बोर्डः 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल घोषित होगा
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षा के नतीजे सोमवार दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। यह रिजल्ट स्टूडेंट्स मंडल की वेबसाइट समेत अन्य पोर्टलों एवं मोबाइल एप पर देख सकेंगे। लाॅकडाउन के कारण 12वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करके बाद में बाकी के पेपरों की परीक्षा जून में आयोजित की गई थी। मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि यह परीक्षा जो स्टूडेंट्स नहीं दे सके थे, उनके लिए विशेष परीक्षा अगले महीने ली जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है, इसलिए इनका रिजल्ट भी जल्द जारी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...