दिनभर की ताजा खबरें

असम में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके


गुवाहाटी। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शुक्रवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले नौ दिनों में राज्य में यह तीसरा भूकंप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11.08 बजे आया और इसका केंद्र तेजपुर के दक्षिण-पूर्व में 58 किलोमीटर दूर मध्य असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंगलोंग में था। 


गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी की एडवाइजरी
नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी करके कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए।
इसमें कहा गया है कि महामारी को शिकस्त दे चुके लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए। परामर्श में कहा गया,‘‘ इसलिए सभी कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किए जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं लगे और आयोजन के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस्तेमाल किया जाए। 


बाबरी मामला: आडवाणी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दर्ज कराया बयान
लखनऊ। भाजपा के वयोवृद्ध नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवायी कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को बयान दर्ज कराया। भाजपा नेता आडवाणी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराया। बृहस्पतिवार को भाजपा के ही वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान अदालत में दर्ज कराया था।


अब बाइक पर बैठने का होगा यह तरीका, मोदी सरकार का नया आदेश 
बीते कुछ समय में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेफ्टी को ध्यान में रखकर कई नियम बदल दिए हैं. वहीं, कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैंl
ड्राइवर की सीट के पीछे हैंड होल्ड
मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक बाइक के दोनों ओर ड्राइवर की सीट के पीछे हैंड होल्ड होंगे. इसका मकसद पीछे बैठने वाले लोगों की सेफ्टी है. अभी तक अधिकतर बाइक में ये सुविधा नहीं थी. इसके साथ ही बाइक के पीछे बैठने वाले कि लिए दोनों तरफ पायदान अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा बाइक के पिछले पहिए के बाएं हिस्से का कम से कम आधा हिस्सा सुरक्षित तरीके से कवर होगा ताकि पीछे बैठने वालों के कपड़े पिछले पहिए में नहीं उलझे.
बाइक में हल्का कंटेनर लगाने के भी दिशानिर्देश
मंत्रालय ने बाइक में हल्का कंटेनर लगाने के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस कंटेनर की लंबाई 550 मिमी, चौड़ाई 510 मिली और ऊंचाई 500 मिमी से अधिक नहीं होगा. अगर कंटेनर को पिछली सवारी के स्थान पर लगाया जाता है तो सिर्फ ड्राइवर को ही मंजूरी होगी. मतलब कोई दूसरा सवारी बाइक पर नहीं होगा. वहीं, अगर पिछली सवारी के स्थान के पीछे लगाने की स्थिति में दूसरे व्यक्ति को बाइक पर बैठने की इजाजत होगी. सरकार समय-समय पर इन नियमों में बदलाव होती रहेगी.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...