गुना l जिले के फतेहगढ़ थानातंर्गत वनभूमि पर कब्जे को लेकर दो गुटों के विरूद्ध बीच रविवार को खूनी संघर्ष हो गया। आदिवासी और मुस्लिम परिवार के बीच इस लड़ाई में 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी- डंडों और पत्थरों से हमला किया।
यहां वन विभाग की 60 से 70 बीघा की जमीन है। इस जमीन से एक रास्ता भी निकला हुआ है। यही विवाद का मूल कारण है। भील आदिवासियों का कहना है कि मुस्लिम समाज ने उक्त जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिससे उन्हें निकलने के लिए रास्ता नहीं बचा है, वहीं मुस्लिम समाज इस जमीन को अपना बता रहा है। इसी को लेकर रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान लाठी-डंडों के साथ ही पथराव हुआ। घायल भीलों ने गुलेल से पत्थर बरसाए तो हथियारों से भी संघर्ष हुआ। इस दौरान गोलियां चलने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही फतेहगढ़ थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके साथ ही सूचना मिलने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। ऐहतियात के तौर पर जिले के अन्य थानों से पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया है। मामले में दोनों पक्षों पर कायमी कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें