दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत

दोनों मरीजों को कोरोना के अलावा थीं अन्य बीमारियां


ग्वालियर। शहर के दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने उपचार के दौरान  मंगलवार को दम तोड़ दिया। ये दोनों ही मरीज कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। पॉजीटिव मरीजों की मौत के बाद लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। हजीरा निवासी अरविंद दुबे (50) वर्ष को 10 जुलाई को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इस पर उपचार के लिए उन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया।


अरविंद को कोरोना के अलावा निमोनिया, मलेरिया और लंग्स में पानी होने की शिकायत थी। चार दिन तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद मंगवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। ठीक इसी प्रकार जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में उपचार ले रही सिंधिया नगर निवासी बसंती जाटव (55 वर्षीय) विगत दिवस कार्डियोलॉजी विभाग के स्टॉफ के संपर्क में आने पर वह पॉजीटिव आई थी। इस पर उपचार के लिए बसंती को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के  दौरान बसंती ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। चिकित्सकों का कहना है कि बसंती को भी कोरोना के अलावा किडनी, टायबिटीज और हृदय में समस्या थी। इसके चलते वह कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती हुई थी। प्रशासन की टीम को जैसे ही दोनों कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मृत होने की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई। लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में विद्युत शव दाहगृह में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर को कांग्रेस 140 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनायेगी: डॉ देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 26 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 दिसंबर को कांग्रेस का 1...