दुबई में भारतीय ने मचाया हड़कम्प, करोड़ों का मालिकों को चुना लगा के Repatriation Flight से भागा India

संयुक्त अरब अमीरात में करीब 50 उद्योगपतियों को 16 लाख डॉलर का कथित रूप से चूना लगाकर एक भारतीय नागरिक हैदराबाद आ रहे विमान से भारत लौट आया है। गल्फ न्यूज में शनिवार को आयी खबर के अनुसार, ठगी में मुख्य आरोपी योगेश अशोक यारिआवा बंदे भारत मिशन के तहत 11 मई को अबू धाबी से हैदराबाद आये विमान से करीब 170 फंसे हुए अन्य भारतीयों के साथ वापस लौट आया था।अखबार के अनुसार, धोखेबाज रॉयल लक फूडस्टफ ट्रेडिंग के 36 वर्षीय मालिक योगेश ने व्यापारियों को आगे की तारीख का चेक देकर 60 लाख दिरहम (16 लाख डॉलर) की खरीददारी की और फिर भारत भाग आया। खरीदे गए सामान में मास्क, सेनेटाइजर, चिकित्सा दस्ताने (कीमत करीब पांच लाख दिरहम), चावल और मेवे (3,93,000 दिरहम), टूना, पिस्ता और केसर (3,00,725 दिरहम) आदि शामिल है। व्यापारियों ने योगेश के खिलाफ बर दुबई थाने में शिकायत दर्ज करायी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...