रविवार, 26 जुलाई 2020

एडीजी राजाबाबू सिंह अपने बंगले में हुए आइसोलेट

कराया कोरोना टेस्ट,सोमवार को आयेगी रिपोर्ट
ग्वालियर। एडीजी राजाबाबू सिंह के गले में खराश और बुखार पर रविवार की दोपहर 12 बजे कोरोना टेस्ट कराने के बाद वह 14 दिन के लिये अपने बंगले में ही आइसोलेट हो गये हैं। रविवार की दोपहर को 12 बजे मुरार जिला अस्पताल की टीम हल्के बुखार और गले में खराश होने पर अपना कोरोना टेस्ट कर करवा लिया हैं । जिसकी रिपोर्ट सोमवार की शाम तक आयेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...