एक से तीन अगस्त तक लॉकडाउन : क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

 ग्वालियर। त्यौहार पर लगातार तीन दिन तक बाजार बंद रहेंगे। एक अगस्त से 3 अगस्त तक शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टॉरेंट सहित अन्य बाजार बंद रखे जाने के आदेश जिला प्रशासन द्वारादे दिए गए है। त्यौहार पर लगातार तीन दिन बाजार बंद रखने के इस आदेश को लेकर व्यापारी परेशान है।


कब क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद


  सुबह 6 से 11 बजे तक दूध, अंडा, ब्रेड, न्यूज पेपर आदि का वितरण हो सकेगा। सभी पेट्रोल पंप, मेडीकल स्टोर. सरकारी निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, इंडस्ट्रियल एरिया में औद्यौगिक गतिविधियां, शासकीय निर्माण कार्य, माल वाहक वाहनों का आवागमन, गैस एजेंसियां और घरेलू गैस का वितरण, पीडीएस दुकानें, होटल और आतिथ्य गतिविधियां प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। " शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट सहित सभी बाजार बंद रहेंगे l


ईद और गणेश उत्सव के लिए निर्देश -


गणेश प्रतिमाएं और ताजियों की ऊंचाई एक फुट से अधिक नहीं होगी। . सार्वजनिक स्थानों पर विसर्जन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हो सकेगा। - विसर्जन के लिए नगर निगम चलित वाहन शहर के सभी स्थानों पर भेजेगा।


खुली रहेंगी मिठाई,नमकीन और राखी की दुकानें


एक अगस्त से तीन अगस्त तक बाजार बंद रहेंगे जबकि इस दौरान जनरल स्टोर, किराना, मिठाई और नमकीन की दुकाने खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा राखी की दुकानों का संचालन करने के लिए चिन्हित किए गए 18 स्थानों पर 5 जुलाई तक ही दुकानें लगेंगी। वही महाराज बाड़ा पर फुटपाथी दुकानदारों के दबाव में प्रशासन ने गोरखी स्कूल परिसर में भी अस्थाई बाजार लगाने की अनुमति दे दी है। जबकि शहर के पेट्रोल पंप, मेडीकल स्टोर, नर्सिंग होम, अस्पताल, इंडस्ट्रियल एरिया, सरकारी निर्माण आदि को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...