एमपी बोर्ड 12वीं में 68.81% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी

मध्यप्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने सोमवार, 27 जुलाई को दिन में 3 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।  इस बार कुल रिजल्ट 68.81 प्रतिशत रहा। इसमें 64.66 प्रतिशत छात्र और 73.40 छात्राएं सफल रहीं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की 2019 में आयोजित परीक्षा का परिणाम 72.37 फीसदी रहा था, इसके पहले 2018 में यह 68.07 फीसदी रहा था। है। इस साल परीक्षाओं पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है। MP Board को 10वीं की परीक्षाएं रद्द करना पड़ी थीं, जबकि 12वीं की कुछ परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित की गई। इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 8.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...