गर्मी से राहत पर बरसात गायब

ग्वालियर। आसमान पर छाए घने बादलों के साथ ही चल रही शीतल हवा ने गर्मी से जरूर राहत दी है, लेकिन बरसात टोटल गायब है, बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है, लेकिन पानी न गिरना लोगों को निराश कर रहा है। धूप की चुभन सुबह से ही महसूस होने लगी है यदि हालात यही रहे तो फिर दोपहर तक उमस भी परेशानी का कारण बन जाएगी।


हालांकि मौसम  का कहना है कि सिस्टम सक्रिय है, इसलिए बरसात तो होगी, लेकिन कब इसका जवाब उनके पास भी नहीं है। वह यह जरूर जोड़ रहे हैं कि तेज बरसात जल्द ही बारिश के आंकड़े को काफी आगे ले जाएगी। यह जरूर है कि पारा इन हालात में गति नहीं पकड़ पा रहा। कल भी अधिकतम पारा बमुश्किल 34 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका था। उधर गर्मी कम होने से अब पंखे एक बार फिर ठंडी हवा देने लगे हैं। जिससे लोग राहत में हैं। वहीं फिलहाल उमस से भी छुटकारा मिल गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...